Q1. हाल ही में किस राज्य की विधानसभा में धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का संरक्षण विधेयक 2021 पारित किया है?
Ans) कर्नाटक विधानसभा
Q2. निम्न में से किस बैंक ने यू ग्रो कैपिटल के साथ एक सह- ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?
Ans) सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
Q3. हाल ही में किस राज्य सरकार ने बस यात्रा के लिए चलो मोबाइल एप और स्मार्ट कार्ड लॉन्च किया है?
Ans) महाराष्ट्र
Q4. निम्न में से किस राज्य के विधानसभा में मॉब वायलेंस और लीचिंग को रोकने के लिए विधेयक पारित किया है?
Ans) झारखंड
Q5. हाल ही में किसने मदर टेरेसा मेमोरियल अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया गया है?
Ans) अनिल प्रकाश जोशी
Q6. निम्न में से किसे आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद का बल्लेबाज कोच नियुक्त किया गया है?
Ans) ब्रायन लारा
Q7. भारतीय किशोरी अनाहत सिंह अमेरिका में जूनियर स्क्वैश ओपन जीतने वाले कौन सी भारतीय महिला बन गई हैं?
Ans) पहली
Q8. राज्य सरकार ने प्रत्येक समाचार पत्रकारों के लिए ₹6000 के विशेष कोविड सहायता वितरित की है?
Ans) ओडिशा
Q9. किस राज्य में बिजली की चपेट में आने से हाथियों की सबसे ज्यादा मौत दर्ज की गई है?
Ans) ओडिशा
Q10. केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को उपभोक्ताओं के कॉल और इंटरनेट इस्तेमाल का रिकॉर्ड कितने वर्ष रखने का आदेश दिया है
Ans) 2 वर्ष
011. हाल ही में जोन डिडियन का निधन हुआ वे कौन थी?
Ans) लेखक
Q12. हाल ही में किसने प्लास्टिक के पुनर्चक्रण के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साथ समझौता किया है?
Ans) NTPC
Comments