SSC GD Constable Recruitment 2021: GD Constable के लिए कब जारी हो रहा है नोटिफिकेशन और कब से शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया, जानिए नई अपडेट
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जल्द ही एसएससी GD कांस्टेलब के पदों पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की जा सकती है। इसके लिए अनुमान है कि इस महीने के अंत तक आयोग द्वारा आधिकारिक नोटीफिकेशन की जारी कर दिया जाएगा।
- HPPSC Press Note – Regarding Screening test for the Post of Assistant Professor (CC) Physical Education
- Jal Shakti Division ThanaKalan Para Pump Operator & Other Posts Recruitment 2022
- Jal Shakti Division Ghumarwin Para Pump Operator & Other Posts Recruitment 2022
- Jal Shakti Division Baijnath Para Pump Operator & Other Posts Recruitment 202
- HP Jal Shakti Division AplicationForm Jal Shakti Division 2022
- Jal Shakti Division Dalhousie Para Pump Operator & Other Posts Recruitment 2022
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों में भर्ती के लिए लाखों युवा लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक आयोग की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है ऐसे में अभ्यर्थियों के इंतजार की घड़ियां बढ़ती जा रही हैं। बता दें कि साल 2020-21 में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के जरिए SSC GD (Constable) के हजारों पदों पर भर्ती कराई जानी थीं लेकिन कोरोना के चलते इस भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था लेकिन अब हालात सुधर रहे हैं तो ऐसे में अब यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जुलाई महीने में इसके लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत की जा सकती है जिसके अंतर्गत CISF, CRPF, BSF, ITBP, और Assam Rifles जैसे कई अर्धसैनिक बलों में उम्मीदवारों की सिपाही (जनरल ड्यूटी ) के पदों पर अपनी सेवाएं देने का मौका मिलता है।
जानें क्या होती है शैक्षिक योग्यता
एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल एग्जाम देने के इच्छुक उम्मीदवारों को न्यूनतम योग्यता मानकों को पूरा करना होगा। उसके बाद ही वे परीक्षा दे पाएंगे। आइए आपको बताते हैं कि इस परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग वर्गों के लिए है।
Comments